कोटा दशहरा मेला राजस्थान के सांस्कृतिक इवेंट कैलेंडर में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । दशहरे मेले का इतिहास 1723 से भी पुराना है । धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम इस मेले की शोभा बढ़ाते हैं जिनमे सिने संध्या, कवि सम्मेलन, सिंधी कार्यक्रम, भोजपुरी कार्यक्रम, पंजाबी कार्यक्रम, राजस्थानी लोक गीत, अखिल भारतीय मुशायरा, क़व्वाली इत्यादि शामिल हैं । इस डॉक्यूमेंट्री को देखें और कोटा दशहरा मेला की रंगारंग संस्कृति का अनुभव करने कोटा जरूर आइयेगा ।