रोबदार मुछो को ताव देते धन्नालाल रहे विजेता
विजयश्री रंगमंच पर मूछ प्रतियोगिता में 6 प्रतिभागियों ने किया मूछों का प्रदर्षन। नरपत खेड़ी गांव के धन्नालाल गुर्जर रहे प्रथम
कोटा नगर निगम की ओर से आयोजित दशहरा मेला 2016 के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत रविवार देर शाम दशहरा मैदान के विजयश्री रंगमंच पर मूछ प्रतियोगिता हुई। इस रोमांचक कार्यक्रम में 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मूछों के प्रदर्शन के दौरान किसी ने मूछों की लंबाई तो किसी ने रोबिली मूछे प्रदर्शित की। प्रतियोगिता में न्यू स्टाइल की मूछे भी दर्शकों को खूब भाई।
मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि प्रतियोगिता में मूछों के रख रखाव, लंबाई व बनावट को ध्यान में रखकर विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में हाडोती के विभिन्न अंचल से प्रतिभागी आए। मेला प्रचारप्रसार समिति अध्यक्ष कृश्ण मुरारी सामरिया ने बताया कि नरपत खेड़ी गांव के धन्नालाल गुर्जर प्रथम, संतोशी नगर कोटा के धनराज प्रजापत द्वितीय व अंता के अमर सिंह तृतीय रहे। दर्षको की भारी भीड के सामने अपनी रोबदार मुछो को ताव देते प्रतिभागी अलग- अलग अन्दाज में अपनी मुछों की षान बताते नजर आए। निर्णायक मंडल में मेला समिति सदस्य पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, पार्षद विकास तंवर, धू्रव राठौड़ आदि शामिल थे। संचालन रेणु श्रीवास्तव व ओम प्रकाश पंचोली ने किया।
– मीडिया पॉइंट/कमल यदुवंशी
दशहरा मेला में रविवार को विजयश्री रंगमंच पर मूछ प्रतियोगिता हुई। इस रोमांचक कार्यक्रम में 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मूछों के प्रदर्शन के दौरान किसी ने मूछों की लंबाई तो किसी ने रोबिली मूछें प्रदर्शित की। मेला अधिकारी उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि प्रतियोगिता में मूछों के रख रखाव, लंबाई बनावट को ध्यान में रखकर विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में हाड़ौती के विभिन्न अंचल से प्रतिभागी आए। इसमें नरपत खेड़ी गांव के धन्नालाल गुर्जर प्रथम, कोटा संतोषीनगर के धनराज प्रजापत द्वितीय अंता के अमर सिंह तृतीय रहे। निर्णायक मंडल में मेला समिति सदस्य पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, पार्षद विकास तंवर, ध्रुव राठौड़ शामिल थे।