कोटा के दशहरे में अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज

– विजयश्री रंगमंच पर रात 8 बजे से शुरू होगा कवि सम्मेलन

News. Media point

 कोटा,1 अक्टूबर। नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 124 वेराष्ट्रीय मेला दशहरा 2017 के तहत सोमवार रात 8 बजे से 

अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

 विजय श्री रंगमंच पर किया जाएगा। 

कवि सम्मेलन के संयोजक व मेला समिति सदस्य पार्षद रमेश चतुर्वेदीने बताया कि इस सम्मेलन में श्रोताओं को देशभर के नामचीन कवियोंकी रचनाएं सुनने को मिलेगी। कोई हास्य रस से गुदगुदायेगा तो कोईवीर रस की रचना से देशभक्ति का जज्बा पैदा करेंगे। 

पार्षद रमेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार होने वाले अटल राष्ट्रीयकवि सम्मेलन में कवि अतुल ज्वाला एमपी,  प्रेरणा ठाकरे नीमच, अब्दुल गफ्फार जयपुर, नरेंद्र बंजारा मुंबई, वरुण चतुर्वेदी जयपुर, बलवंत बल्लू, कमल मनोहर, बृजेंद्र चकोर, कविता किरण फालना, प्रदीप पवार टोंक, सुरेंद्र सार्थक, संजय शुक्ला कोटा, ओम सोनी अंता, उमेश जयपुर, शिवांगी बारां, रामप्रसाद रखवाला कोटा, डॉ फरीदफरीदी, नरेश निर्भीक, निशा मुनि गो्ड कोटा इस बार मंच से काव्यपाठ करेंगे।

मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि  मुख्यअतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा होंगे। अध्यक्षता भाजपाशहर अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय करेंगे। कोटा व्यापार महासंघ केअध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि होंगे।   






प्रेस समाचार

दिनांक 01 अक्टूबर 017

राम-भरत मिलन में छलक आए नैन, देखने उमड़ा जन सैलाब

-भरत मिलाप शोभायात्रा में जीवंत झांकियों ने मोहा

यह रहा खास नजाराः भरत मिलाप यात्रा में लोक कलाकारों की प्रस्तुति। विजयश्री रंगमंच पर राम-भरत मिलाप व श्रीराम रंगमंच पर हुआ राम राज्याभिषेक

कमल सिंह यदुवंशी/मीडिया पॉइंट

कोटा, 1 अक्टूबर। नगर निगम की ओर से आयोजित दशहरा मेला 2017 के उपलक्ष में रविवार को कैथूनीपोल से दशहरा मैदान तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल जीवंत झांकियों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा, वहीं दशहरा मैदान के विजयश्री रंगमंच पर भरत, गुरू वशिष्ठ व महामंत्री सुमंत ने राम अगवानी की। इस दौरान राम व भरत मिलाप के बेहद ही सुंदर दृश्य को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। इसके बाद रात को श्रीराम रंगमंच पर रामलीला मंचन हुआ, जिसमे राम राज्याभिषेक का राघवेंद्र कला संस्थान के कलाकारों ने बेहद ही मनमोहक मंचन किया। 

इससे पहले शाम को कैथूनीपोल चौराहा स्थित संतोषी माता मंदिर में अतिथि कांग्रेस नेता गोविंद शर्मा, उप महापौर सुनिता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, मेला समिति सदस्य व पार्षद महेश गौतम लल्ली, भगवान स्वरूप गौतम, पार्षद दिलीप पाठक लाला, निजी सहायक मुकेश बोहरा, अवधेश जोशी आदि ने पूजा-अर्चना कर भरत मिलाप शोभायात्रा को आरंभ किया। 

अतिरिक्त मेला अधिकारी व निगम एसी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि गाजे बाजे के साथ आरंभ हुई यात्रा में 05 झांकिया घोड़ा बग्गी में, 10 घोड़ेे मय सैनिक साजदार सेनिक परिधान में भाले व पगड़ी सहित, एक साजदार हाथी, दो बैंड, 50 पैदल सैनिक, एक उंट गाड़ी दो बेल गाड़ी, 4 झांकिया, 25 लोककलाकारों का गु्रप जो चकरी नृत्य करते चल रहे थे। राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, सुग्रीव व विभिषण पुष्पक विमान में बैठे थे। लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति बेहद ही मनमोहक व सुंदर रही। यात्रा टिपटा, गढ़ पैलेस, किशोरपुरा दरवाजा होते हुए दशहरा मैदान पहंुची।






दशहरा मैदान परिसर स्थित विजयश्री रंगमंच के आसपास आकर्षक सजावट हुई। पूरा माहौल अयोध्या सा दिखा। यहां विजयश्री रंगमंच के बाहर राम-भरत मिलाप हुआ। दशहरा मैदान परिसर को अयोध्या की तरह सजाया गया। रात को श्रीरामरंगमंच पर रामलीला मंचन में श्रीराम राज्याभिषेक हुआ और माहौल में खुशियों की बहार छा गई। जयश्रीराम के जयघोष गूंजायमान होते रहे। इस मौके पर रंगीन आतिशबाजी भी हुई। उधर, श्रीराम रंगमंच पर देर रात तक राघवेंद्र कला संस्थान के कलाकारों ने रामलीला मंचन किया। रामलीला में भी विभिषण राज्याभिषेक व राम राज्याभिषेक का प्रसंग हुआ। राम राज्याभिषेक के दौरान रंगमंच परिसर में जयश्रीरा के जयघोष से गूंजता रहा। श्री रामरंगमंच पर रामलीला में राम राज्याभिषेक के दोराम मंच से भजनों पर महापौर महेश विजय, मेला आयोजन समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, मेला समिति सदस्य महेश गौतम लल्ली भी इस भक्तिमय माहौल में खुद को नृत्य करने से नहीं रोक पाए और भजनों पर नृत्य किया। इससे पहले नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण जोशी, भाजपा नेता विकास शर्मा, विशाल शर्मा, हेमराज हाड़ा, विशाल जोशी, महीप सिंह  सोलंकी, पूर्व पार्षद उपेंद्र गहलोत ने आरती की। उप महापौर सुनीता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, मेला अधिकारी नरेश मालव, उपायुक्त राजेश डागा, अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी टीपी मीणा, मेला समिति सदस्य महेश गौतम लल्ली, नरेंद्र हाडा, रमेश चतुर्वेदी, भगवान स्वरूप गौतम, विकास तंवर, प्रकाश सैनी, कृष्णमुरारी सामरिया, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 






किसान रंगमंच पर कार्यक्रम आज से

मेला समिति सदस्य व किसान रंगमंच के संयोजक विकास तंवर ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे से पशु मेला परिसर में अंबेडकर भवन के पास किसान रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। उद्घाटन समारोह शाम 7 बजे होगा। आतिशबाजी भी होगी। राजस्थानी डांस ग्रुप के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। समारोह के मुख्य अतिथि मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला होंगे। वरिष्ठ एडवोकेट नवीन शर्मा, भाजपा नेता मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। यहां 15 अक्टूबर तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। 

मूछ प्रतियोगिता व सिंधी कार्यक्रम कल

मेला प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सामरिया ने बताया कि मंगलवार शाम 7.30 बजे विजयश्री रंगमंच पर मूछ प्रतियोगिता होगी। इसके बाद रात 8.30 बजे सिंधी कार्यक्रम रहेगा। इसमें मुंबई के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। अभिनेता जीके असरानी, सिंधी गायक सरल रोशन, टीना भास्कर, लता भटानी, कॉमेडियन मुकेश वाधवानी की प्रस्तुतियां होगी। म्यूजिशियन व म्यूजिक सिस्टम भी मुंबई का रहेगा। मेला समिति के सदस्य नरेंद्र हाडा ने बताया कि 4 अक्टूबर को 7.30 बजे साफा प्रतियोगिता व रात 8 बजे से एक शाम हाडोती के नाम कार्यक्रम होगा। 16 अक्टूबर तक मेला परिसर में कई यादगार आयोजन होंगे। 

———-

– कमल सिंह यदुवंशी,/ मीडिया पॉइंट, कोटा






0 comments on “कोटा के दशहरे में अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आजAdd yours →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *