मेला समिति ने भेजा बुलावा, एक लाख का देंगे पुरस्कार, अखिल भारतीय चम्बल केसरी कुश्ती दंगल को लेकर बैठक |
All India Chambal Kesri Wrestling is the biggest wrestling competition in Hadoti region of Rajasthan, India. Many national and international wrestlers take part in various categories to win titles, money and glory! This year Chambal Kesri Wrestling might witness the presence of Olympic Medal Winner Sakshi Malik.
Kota Dussehra Mela Chambal Kesri Wrestling Competition got extensive coverage in today’s Rajasthan Patrika. Click here to read full article.
दशहरा मेले में तीन दिवसीय 11वां अखिल भारतीय चम्बल केसरी कुश्ती दंगल 14 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेंगे। कुश्ती दंगल में डेढ़ सौ पहलवान शामिल होंगे।
इसे अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को महापौर महेश विजय की अध्यक्षता में कुश्ती संघ के सदस्यों के साथ हुई बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा हुई।
महापौर ने कहा कि नामी पहलवान आएंगे, उनकी वीडियो बनाकर टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग कुश्ती दंगल देखने आएं। बैठक में मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा ने निगम की ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही।
कुश्ती दंगल और बॉडी बिल्डिंग कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र हाड़ा ने बताया कि रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को आमंत्रित किया गया है।
कुश्ती संघ अध्यक्ष इन्द्रकुमार दत्ता की साक्षी के कोच से वार्ता हो चुकी है। हालांकि अभी सहमति नहीं आई है। हाड़ा ने बताया कि साक्षी ने कुश्ती में देश का नाम रोशन किया है।
इसीलिए उन्हें एक लाख का नकद पुरस्कार सम्मान स्वरूप दिया जाएगा। उनके कोच को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
दत्ता ने बताया कि कुश्ती दंगल के लिए हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली आदि के पहलवानों के आने की सहमति मिल चुकी है। अब तक मिली सहमति में राष्ट्रीय स्तर के एक दर्जन पहलवान शामिल हैं।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर का कुश्ती दंगल होता है, लेकिन दर्शक नहीं आते, इसलिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। हरीश शर्मा व अन्य सदस्यों ने भी सुझाव दिए। राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली भी मौजूद थे।
Information from the online news article published here: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/kota/wrestling-can-come-sakshi-malik-in-kota-2341998.html