बारहवां अखिल भारतीय कुश्ती दंगल कल से

मेला दशहरा खबर 2017

– कोटा के दशहरा मेले में देश के ख्यातनाम पहलवान दिखाएंगे दावं-पेंच

– महिला व पुरूष पहलवानों के अखाड़े में दिखेंगे करतब

– दशहरा मैदान परिसर के श्रीराम रंगमंच केम्पस में सुबह 9 बजे से होगा दंगल का आगाज

कमल सिंह यदुवंशी/मीडिया पॉइंट
कोटा, 6 अक्टूबर। कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले में श्रीरामरंगमंच परिसर में शनिवार से तीन दिवसीय बारहवां अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल का आगाज होगा। देशभर के ख्यातनाम पहलवान दावं पेंच लड़ाएंगे। महिला पहलवानों की कुश्ती भी देखने को मिलेगी। 

कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय व हाड़ौती स्तर के इस कुश्ती दंगल में महिला व पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग  प्रतियोगिताएं होगी। करीब 175 राष्ट्रीय स्तर के पहलवान आएंगे, इनमें करीब 75 महिला पहलवान शामिल है। हाड़ौती स्तर की कुश्ती में करीब 100 पहलवान आएंगे इनमें महिला वर्ग में 20 पहलवान शामिल हैं। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के निर्णायक होंगे। 






यह नामचीन पहलवान करेंगे शिरकत

 मेला आयोजन समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि दिल्ली छत्रसाल अखाड़ा से हाल ही संपन्न एशियाड में गोल्ड विजेता रहे दीपक पहलवान, वर्ल्ड केडिट के गोल्ड विजेता पहलवान मनदीप, दिल्ली से ही प्रेमनाथ अखाड़ा से एशियाड में गोल्ड विजेता रही पहलवान दिव्या सेन, रोहतक सेे इंटरनेशनल पहलवान रितु मलिक, पूर्व में अखिल भारतीय महिला केसरी कुश्ती दंगल का टाइटल विजेता रही निक्की पहलवान, ईश्वर कोच अखाड़े से एशियाड में सिल्वर रह चुकी 

पूजा पहलवान, 60 किलो भार में जूनियर एशियाड में सिल्वर पहलवान मंजू, हरियाणा के ही मास्टर चंदगीराम अखाड़ा से  सिल्वर विजेता रविता पहलवान, 

 उत्तर प्रदेश से इंटरनेशनल पहलवान ऋतु नागर, रिशु नागर, मास्को में सिल्वर मेडल विजेता रही पहलवान रश्मि त्यागी, छत्तीसगढ़ से नेहा यादव, राजस्थान से सावित्री छिपा चितोड़, एशियाड में सिल्वर विजेता मोनु तोमर जयपुर,  शीतल तोमर जयपुर, 

मध्यप्रदेश से किरण विश्नोई, अर्चना विश्नोई, रानी राणा, विमला पहलवान आएंगे। इनके अलावा पश्चिमी बंगाल से एक महिला पहलवान सहित नो पहलवान आएंगे। महाराष्ट्र से कोच मोहन कोपरे के साथ इंटरनेशल खिलाड़ी सुभम सहित अन्य खिलाड़ी आएंगे। कर्नाटका, हिमाचल, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश से भी नामचीन पहलवान आएंगे।

 रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई एम नानावटी भी 9 अक्टूबर को  कुश्ती दंगल समारोह में शामिल होंगे।

74 किलोगा्रम से अधिक के प्रथम विजेता को एक लाख रूपए

अतिरिक्त मेला अधिकारी व निगम एसी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया अखिल भारतीय स्तर के कुश्ती दंगल में 74 किलोगा्रम से अधिक के प्रथम विजेता को एक लाख रूपए एवं पट्टा व गुर्ज, द्वितीय विजेता को 51 हजार रूपए, पट्टा व शील्ड तथा तृतीय विजेता को 41 हजार रूपए व मोमेंटो पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेंगे। इसी तरह अखिल भारतीय चंबल केसरी महिला 60 से 72 किलो भार वर्ग की प्रथम विजेता को एक लाख रूपए, पट्टा व गुर्ज, द्वितीय को  51 हजार रूपए, पट्टा व शील्ड तथा तृतीय विजेता को 41 हजार रूपए व मोमेंटो पुरस्कार स्वरूप देंगे। 






0 comments on “बारहवां अखिल भारतीय कुश्ती दंगल कल सेAdd yours →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *