मिस्टर राजस्थान से लेकर मिस्टर वर्ल्ड तक उतरे कोटा के विजयश्री रंगमंच पर

नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 123 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में विजयश्री रंगमंच पर मंगलवार को बॉडी बिल्डिंग शो हुआ। बॉडी बिल्डर्स अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करने मंच पर उतरे तो डीजे साउंड व तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दर्शक रोमांचित हो उठे। श्रेष्ठ दिखने के लिए किसी ने बाईशेप ट्राई शेप तो किसी ने चेस्ट का बेहतर प्रदर्शन किया। किसी ने एब्स तो किसी ने कसरती बदन दिखा दर्षकों को हैरत में डाल दिया। बॉडी बिल्डर्स ने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। इसके बाद राजस्थान कैटेगरी, मिस्टर इंडिया व मिस्टर एषिया स्तर तक रह चुके बॉडी बिल्डर्स का शानदार प्रदर्षन देखने को मिला। बूंदी, बारां व रामगंजमंडी के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया।

मिस्टर वर्ल्ड ने किया रोमांचित
कार्यक्रम के संयोजक पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि कोटा बॉडी बिल्डिंग संघ के सहयोग से हुए इस प्रदर्षन के दौरान दिल्ली गुडगांव से आए मिस्टर इंडिया व मिस्टर वर्ल्ड के रनरअप यतींद्र सिंह के शो ने दर्षकों को खूब रोमांचित किया। सिंह ने शारीरिक षोश्ठव प्रदर्षन के दौरान बाईषेप, टाईषेप का बेहतर प्रदर्षन किया। मिस्टर राजस्थान रह चुके कोटा के दीपक नरवाला, प्रेमराज अरोड़ा, अंसार अहमद, वसीम, हेमंत षाक्यवाल का प्रदर्शन भी देखने को मिला। मुख्य अतिथि यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, महापौर महेष विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, उपायुक्त राजेष डागा, मेला प्रभारी प्रेमशंकर शर्मा, मेला समिति सदस्य पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, महेश गौतम लल्ली, भगवान स्वरूप गौतम, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी, रमेष चतुर्वेदी, विकास तंवर, कृश्ण मुरारी सामरिया, कोटा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ. अजय षर्मा, उपाध्यक्ष हीरेंद्र षर्मा, सचिव अषोक औदिच्य, ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बड़ी संख्या में दर्षक मौजूद थे। संचालन रेणु श्रीवास्तव ने किया।

-मीडिया पॉइंट





मिस्टर राजस्थान से लेकर मिस्टर वर्ल्ड ने दिखाए एब्स, बाईशेप और ट्राईशेप

bhaskar-19-10
News Coverage : Dainik Bhaskar

विजयश्रीरंगमंच पर मंगलवार को जैसे ही बॉडी बिल्डर्स ने बाईशेप, ट्राईशेप चेस्ट का प्रदर्शन किया तो वहां मौजूद दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया। डीजे साउंड तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक के बाद एक बॉडी बिल्डर्स अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करने मंच पर उतरे। कोटा बाॅडी बिल्डिंग संघ के सहयोग से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें किसी ने एब्स तो किसी ने कसरती बदन दिखा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। बॉडी बिल्डर्स ने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। इसमें राजस्थान कैटेगरी, मिस्टर इंडिया मिस्टर एशिया स्तर तक रह चुके बॉडी बिल्डर्स का प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें बूंदी, बारां रामगंजमंडी के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया।

wp-1476850114047.jpg

मिस्टरवर्ल्ड ने किया रोमांचित

कार्यक्रमके संयोजक नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली गुड़गांव से आए मिस्टर इंडिया मिस्टर वर्ल्ड रह चुके यतींद्र सिंह के शो ने दर्शकों को रोमांचित किया। सिंह ने शारीरिक प्रदर्शन के दौरान बाईशेप, ट्राईशेप का बेहतर प्रदर्शन किया। मिस्टर राजस्थान रह चुके कोटा के दीपक नरवाला, प्रेमराज अरोड़ा, अंसार अहमद, वसीम, हेमंत शाक्यवाल का भी प्रदर्शन देखने को मिला। मुख्य अतिथि यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, उपायुक्त राजेश डागा, मेला प्रभारी प्रेमशंकर शर्मा आदि ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

‘युवा किसी भी केमिकल का उपयोग नहीं करें’

आज के युवाओं में धैर्य की कमी है। बॉडी बिल्डिंग के लिए बहुत धैर्य की जरूरत होती है। जल्दी बॉडी बनाने के चक्कर में आकर युवा स्टेराइड का उपयोग करते हैं। इसका परिणाम बहुत खराब हाेता है। यह बात इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर यतींद्र सिंह ने मंगलवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कही। वह दशहरा मेले में आयोजित एक इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए थे।उन्हाेंने कहा कि देश में सर्टिफाइड बॉडी बिल्डर कोचों की जरूरत है। कुछ इंस्टीट्यूट कोर्स भी करवाते हैं। ऐसे कोर्स करने के बाद छात्रों के पास अच्छे जिम में कोच बनने का भी ऑप्शन रहता है। यतींद्र ने कहा कि इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन से जुड़े 40 प्रतिशत खिलाड़ी आज अच्छी जॉब में हैं। फेडरेशन बॉडी बिल्डिंग और खिलाड़ियों को प्रमोट करने के लिए अच्छे प्रयास कर रहा हैं। खिलाड़ियों को रेलवे और आर्मी सर्विसेज में जॉब मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी देश में खिलाड़ियों के लिए अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। ग्राउंड बना दिए जाते हैं, लेकिन वहां कोच नियुक्त नहीं किए जाते है। इस अवसर पर बॉडी बिल्डिंग संघ कोटा के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इसीलिएजरूरत अच्छे कोच की
यतींद्रने कहा कि दिल्ली में एक जिम में एक्सराइज के समय चार लोगों के साथ गंभीर हादसा हो गया था। इसी प्रकार अन्य जिमों में भी चोट आदि की शिकायत मिलती हैं। अनसर्टिफाइड कोच को ह्यूमन बॉडी की पूरी फिजियोलॉजी की जानकारी नहीं होती है। थोड़ी बहुत बॉडी बनाकर आज के युवा ट्रेनिंग दे रहे हैं, यह गलत है। उन्होंने युवाओं को अच्छा कोर्स करने की सलाह दी है।





navajyoti-19-10-copy
News Coverage : Dainik Navjyoti




दशहरे मेले में बॉडी बिल्डरों ने दिखाया शारीरिक सौष्ठव प्रदर्शन

नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 123 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में विजयश्री रंगमंच पर मंगलवार को बॉडी बिल्डिंग शो हुआ। इसमें एक के बाद एक बॉडी बिल्डर्स ने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ दिखने के लिए किसी ने बाईशेप ट्राई शेप तो किसी ने चेस्ट का बेहतर प्रदर्शन किया। किसी ने एब्स तो किसी ने कसरती बदन दिखा दर्शकों को हैरत में डाल दिया।

कोटा बॉडी बिल्डिंग संघ के सहयोग से हुए इस प्रदर्शन में दिल्ली, गुडगांव से आए मिस्टर इंडिया व मिस्टर वल्र्ड रह चुके यतींद्र सिंह के शो ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। सिंह ने शारीरिक सौष्ठव प्रदर्शन के दौरान बाईशेप, टाईशेप का बेहतर प्रदर्शन किया।

मिस्टर राजस्थान रह चुके कोटा के दीपक नरवाला, प्रेमराज अरोड़ा, अंसार अहमद, वसीम, हेमंत शाक्यवाल का प्रदर्शन भी देखने को मिला। कार्यक्रम संयोजक पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, उपायुक्त राजेश डागा, मेला प्रभारी प्रेमशंकर शर्मा, कोटा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा, उपाध्यक्ष हीरेंद्रशर्मा, सचिव अशौक औदिच्य ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन रेणु श्रीवास्तव ने किया।

patrika-19-10-copy
News Coverage : Rajasthan Patrika