हरियाणा के सुरजीत व पिंकी बने चंबल केसरी

"हरियाणा के सुरजीत व पिंकी बने चंबल केसरी" table of contents

  1. हरियाणा के सुरजीत व पिंकी बने चंबल केसरी
  2. Page 2

रिंग में नेशनल और इंटरनेशनल कुष्तियों के दावं-पेंच के बीच पहलवानों की कशमकश और तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन करते दर्षक व समर्थक। जीत के लिए दावं-पेंचों के साथ जोरआजमाइष देखते बन रही थी। जो भी जरा सा ढीला पड़ा व नजर चूका सामने वाले पहलवान ने खटाक से पटखनी दे मारी। देष के विभिन्न क्षेत्रों से आए नामचीन पहलवानों की कुष्ती देखते बनी। महिला पहवानों ने भी खूब दमखम दिखाया। हरियाणा के रोहतक से आए पहलवान सुरजीत ने 74 प्लस भार वर्ग में चंबल केसर पुरूश का पहला खिताब जीता, वहीं महिला वर्ग में 60 प्लस में हरियाणा की ही पहलवान पिंकी मलिक ने बाजी मारी।

मौका था रविवार को कोटा के राश्ट्रीय दषहरा मेले में नगर निगम की ओर से श्रीरामरंगमंच परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 11 वें अखिल भारतीय चंबल केसरी कुष्ती दंगल के विभिन्न वर्गो के टाइटल के लिए हुए फाइनल राउंड का। इससे पहले सेमीफाइनल में भी रोमांचक मुकाबला देखते बना। विजेताओं को सम्मान समारोह में अतिथि विधायक संदीप षर्मा, गोदावरी धाम के षैलेंद्र भार्गव, महापौर महेष विजय, उप महपौर सुनीता व्यास, निगम आयुक्त षिवप्रसाद एम नकाते, मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण, राजेष डागा, सहायक लेखाधिकारी दिनेष जैन, कार्यक्रम संयोजक पार्शद नरेंद्र सिंह हाड़ा, राजस्थान कुष्ती संघ के वरिश्ठ उपाध्यक्ष आईके दत्ता, कोटा कुष्ती संघ के हरीष षर्मा, पार्शद महेष गौतम, विनोद नायक, भगवान स्वरूप गौतम, विकास तंवर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सम्मान की इस बेला में आयोजन स्थल तालियों की करतल ध्वनि से गूंजता रहा।

यह रहे विजेताः
चंबल केसरी 74 किग्रा प्लस में 

  • सुरजीत, रोहतक हरियाणा प्रथम
  • रवि, रोहतक हरियाणा द्वितीय
  • दीपक, दिल्ली, तृतीय

चंबल केसरी महिला वर्ग 60 किग्रा प्लस में 

  • पिंकी मलिक, रोहतक हरियाणा प्रथम
  • रचना, हिसार, हरियाणा द्वितीय
  • सुदैष, दिल्ली, तृतीय

चंबल भीम, पुरूश वर्ग 65 किग्रा प्लस में 

  • प्रीतम, रोहतक, प्रथम
  • बलराज, दिल्ली, द्वितीय
  • आवेष, रोहतक, तृतीय

चंबल भीम, महिला वर्ग 55 से 60 किग्रा में

  •  रीना, रोहतक, हरियाणा, प्रथम
  • षिक्षा, रोहतक, हरियाणा, द्वितीय
  • सुनीता, चित्तोड़गढ़, राजस्थान, तृतीय

चंबल कुमार, पुरूश वर्ग 57 से 65 किग्रा में 

  • विशाल, दिल्ली, प्रथम
  • प्रवीण, सोनीपत, हरियाणा, द्वितीय
  • सिलक, रोहतक, हरियाणा, तृतीय

यह मिला पुरस्कारः
अखिल भारतीय स्तर की कुष्तियों के विजेताओं को रविवार को समापन समारोह मंें पुरस्कृत किया गया।

अखिल भारतीय चंबल केसरी (74 किग्रा. से अधिक) के प्रथम विजेता को एक लाख रूपए, पट्टा व गुर्ज, द्वितीय को 75 हजार रूपए व पट्टा व षिल्ड, तृतीय विजेता को 51 हजार व मोमेंटो दिया गया।

अखिल भारतीय भीम (65 से 74 किग्रा. तक)ः प्रथम विजेता को 41 हजार, पट्टा व गुर्ज, द्वितीय को 25 हजार रूपए व षिल्ड, तृतीय विजेता को 21 हजार व मोमेंटो मिला।

अखिल भारतीय चंबल कुमार (57 से 65 किग्रा. तक)ः प्रथम विजेता को 25 हजार ,पट्टा एवं गुर्ज, द्वितीय को 21 हजार, पट्टा व षिल्ड ,तृतीय विजेता को 11 हजार एवं मोमेन्ट मिला।

अखिल भारतीय चंबल केसरी महिला (60 से 72 किग्रा. तक)ः 51हजार ,पटटा व गुर्ज, द्वितीय को 35 हजार,पट्टा व षील्ड, तृतीय विजेता को 21 हजार व मोमेन्टो मिला।

अखिल भारतीय महिला चंबल भीम  ( 55 से 60 किग्रा. तक)ः-प्रथम विजेता को 25, हजार,पटटा व गुर्ज,  द्वितीय को 15 हजार, पटटा व षील्ड, तृतीय विजेता को 11 हजार व मोमेन्टों मिला।

कुष्ती संघ पदाधिकारीयों को निगम प्रषासन ने किया सम्मानित
कुष्ती संघ कार्यक्रम के संयोजक पार्शद नरेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि देष प्रदेष के कुष्ती संघ पदाधिकारीयों, उस्तादों, निर्णायकों व मेच रेफरियो को नगर निगम प्रषासन की ओर से महापौर महेष विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण, उपायुक्त राजेष डागा, सहायक लेखाधिकारी दिनेष जैन, पार्शद भगवान स्वरूप गौतम, नरेंद्र हाडा विकास तंवर, महेष गौतम लल्ली, कृश्ण मुरारी सामरिया, रमेष चतुर्वेदी, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में राजस्थान कुष्ती संघ के अध्यक्ष सीपी सिंह, वरिश्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार दत्ता, कोटा जिला कुष्ती संघ सचिव हरीश शर्मा , उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाराषर, कोच रणवीर सिंह पोगवाल, कॉमेन्टी्यन पंकज सक्सेना, जिला अधिकारी, अजीज पठान सहित 80 जनों को सम्मानित किया गया। संचालन राजेष मित्तल व हरीष शर्मा ने किया।

– मीडिया पॉइंट/कमल यदुवंशी






चम्बल केसरी का खिताब सुरजीत व पिंकी के नाम

कोटा. नगर निगम की ओर से दशहरे मेले के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय चम्बल केसरी कुश्ती दंगल का समापन रविवार को हुआ। अंतिम दिन रोमांचक मुकाबले हुए।

चम्बल केसरी दंगल का खिताब पुरुष वर्ग में रोहतक के सुरजीत व महिला वर्ग में रोहतक की पिंकी मलिक के नाम रहा।

आयोजन समिति अध्यक्ष नरेन्द्र हाड़ा ने बताया कि चम्बल केसरी खिताब के लिए (पुरुष वर्ग में) 74 किलो से अधिक भार वर्ग में रोहतक के सुरजीत प्रथम, रवि द्वितीय व दिल्ली छत्रसाल अखाड़ा के दीपक तृतीय स्थान पर रहे।

चम्बल भीम में 65 से 74 किलो वर्ग में रोहतक के प्रीतम प्रथम, दिल्ली के बलराज द्वितीय व रोहतक के आवेश तृतीय रहे। चम्बल कुमार में 65 किलो वर्ग में दिल्ली के विशाल प्रथम, सोनीपत के प्रवीण द्वितीय व रोहतक के सिलन तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं महिला चम्बल केसरी खिताब के लिए रोहतक की पिंकी मलिक प्रथम, हिसार की रचना द्वितीय, दिल्ली की सुदेश तृतीय स्थान पर रहे। महिला चम्बल भीम में रोहतक की रीना प्रथम, रोहतक की शिक्षा द्वितीय व चितौडगढ़ की सुनीता तृतीय स्थान पर रही।

नहीं आया कोई सामने

चम्बल भीम में उस समय रोचक मोड़ आ गया कि दंगल में रोहतक के आवेश कुमार के सामने रोहतक के ही सुनील कुमार को आना था, लेकिन सुनील सामने नहीं आए। बाद में निर्णायकों ने आवेश को विजेता घोषित किया।

इन्होंने किया पुरस्कृत

मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, महापौर महेश विजय व आयोजन समिति अध्यक्ष नरेन्द्र हाड़ा, पार्षद विनोद नायक, सोनू गौतम, निगम उपायुक्त राजेन्द्र चारण, राजेश डागा, गोदावरी धाम के संचालक शैलेन्द्र भार्गव समेत अन्य अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए विजेताओं को शील्ड, चेक व गदा प्रदान कर सम्मानित किया।

patrika-17-10

News coverage : Rajasthan Patrika






"हरियाणा के सुरजीत व पिंकी बने चंबल केसरी" table of contents

  1. हरियाणा के सुरजीत व पिंकी बने चंबल केसरी
  2. Page 2