रोहतक के पहलवानों ने जीता चंबल केसरी दंगल
11वेंअखिल भारतीय चंबल केसरी दंगल के दोनों खिताब इस बार हरियाणा के रोहतक के पहलवानों के नाम रहे। पुरुष वर्ग में सुरजीत और महिला वर्ग में पिंकी ने पहला स्थान का दांव खेला। कुश्ती का फाइनल दशहरा मैदान में रविवार को हुआ। पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर रोहतक के ही रवि और दिल्ली के दीपक तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला वर्ग में हिसार, हरियाणा की रचना दूसरे और दिल्ली की सुदैश तीसरे स्थान पर काबिज हुईं। चंबल भीम दंगल भी पुरुष और महिला वर्ग में रोहतक के पहलवानों ने ही जीता।
11वां अखिल भारतीय चंबल केसरी दंगल के पुरुष वर्ग का खिताब हरियाणा के सुरजीत ने जीता। महिला वर्ग का खिताब पिंकी (हरियाणा) ने अपने नाम किया है। अखिल भारतीय चंबल केसरी (74 किग्रा. से अधिक) के प्रथम विजेता को एक लाख रूपए, पट्टा गुर्ज, द्वितीय को75 हजार रूपए पट्टा शील्ड, तृतीय विजेता को 51 हजार मोमेंटो दिया गया।
दशहरा मैदान परिसर में श्रीराम रंगमंच के पास आयोजित कुश्ती दंगल में पहले सेमीफाइनल और बाद में फाइनल में पहलवानों ने दमखम दिखाए। विजेताओं को सम्मान समारोह में अतिथि विधायक संदीप शर्मा, गोदावरी धाम के शैलेंद्र भार्गव, महापौर महेश विजय, उप महपौर सुनीता व्यास, निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, मेला अधिकारी उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण, राजेश डागा, सहायक लेखाधिकारी दिनेश जैन, कार्यक्रम संयोजक पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, राजस्थान कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईके दत्ता, पार्षद महेश गौतम, विनोद नायक, भगवान स्वरूप गौतम, विकास तंवर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।