देश भर में विख्यात कोटा का 123वां दशहरा मेला देखने विदेशी सैलानियों के दो दल सोमवार शाम यहां पहुंचे । इन में 24 सैलानी इजराइल तथा 30 अमेरिका और कनाडा के हैं । इजराइली सैलानी वल्लभबाड़ी में गए एवं वहां किन्नरों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की । मां से आशीर्वाद लिया और फिर मां की भक्ति में खूब ठुमके लगाए डांस किया । द रॉयल हाड़ोती ट्रैवल के प्रोपराइटर नीरज भटनागर ने बताया कि रफी योगा ग्रुप के ऑर्गेनाइजर रफेल फलीद के नेतृत्व में 24 मेहमान शाम को कोटा पहुंचे । ओडिसीस दशहरा ग्रुप में 30 सैलानी हैं जो अमेरिका और कनाडा के हैं । सभी सैलानी यहां दशहरा मेला में रावण दहन देखने के लिए खास तौर पर आए हैं। इसरायली सैलानियों का कोटा में 4 से 5 रात रुक कर इंजॉय करने का प्लान है । रफी योगा ग्रुप के विदेशी मेहमान बल्लभ गाड़ी में किन्नरों के घर गए उनकी मिलनसारिता को देखकर बहुत ही जल्द उनके साथ घुल मिल गए। इनके यहां नवरात्रा में मां दुर्गा का दरबार सजा था । इजराइली पर्यटकों ने मां की पूजा-अर्चना की, आरती की इसके बाद मां की भक्ति में खूब डांस किया । इस दौरान विदेशी सैलानियों ने फोटो भी खींचे । ट्रूप ऑर्गेनाइजर रफेल ने बताया की कोटा के लोग अच्छे हैं, यहां पारिवारिक माहौल मिलता है । विदेशी सैलानी मंगलवार को विभिन्न पर्यटक स्थलों के साथ ही पूरा मेला घूमेंगे, भगवान लक्ष्मी नारायण की सवारी में शिरकत करेंगे और रावण दहन देखेंगे ।