प्रदेष के विभिन्न अंचल के 21 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
विजयश्री रंगमंच पर साफा बांधो प्रतियोगिता सम्प्पन
नगर निगम की ओर से आयोजित मेला दषहरा 2016 के तहत षुक्रवार को विजयश्री रंगमंच पर साफा बांधो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना। तीन मिनट के निर्धारित समय में साफा बांधने के लिए हाडोती के अलावा, बीकानेर, निंबाहेडा आदि स्थानों से प्रतिभागी आएं। मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
तीन मिनट में साफा बांधने के लिए निर्धारित समय दिया गया। प्रतिभागियों ने लहरिया, पचरंगी, चुनरी आदि साफे बांधे। इस प्रतियोगिता में कंसुआ निवासी बलरामसिंह सोलंकी प्रथम, केषवपुरा निवासी महिपाल सिंह सोलंकी द्वितीय व निम्बाहेडा निवासी गजेंद्र सिंह नेडिया तृतीय रहे। प्रथम व द्वितीय विजेता ने हाड़ौती का राजपूती साफा बांधा।
निर्णायक मंडल में पार्शद नरेंद्र सिंह हाडा, पूर्व विजेता रहे मोती सिंह पंवार, भंवरसिंह तंवर षामिल थे। इस मौके पर मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, पार्शद महेष गौतम लल्ली, विकास तंवर, प्रकाष सैनी, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी आदि मौजूद थे।
– मीडिया पॉइंट
साफप्रतियोगिता में झलका राजस्थान
सिंधीकार्यक्रम से पहले मंच पर साफा प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। जिसमें प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक तरह से साफे बांधे। कुछ पल के लिए मंच पर राजस्थान की पूरी झलक देखने को मिली। प्रतियोगिता में प्रथम कोटा के बलराज सिंह सोलंकी, द्वितीय कोटा के महिपाल सिंह सोलंकी तथा तृतीय निंबाहेड़ा के गजेंद्र राठौड़ रहे।