123वां राष्ट्रीय दशहरा मेला का उद्घाटन समारोह 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर होगा । कार्यक्रम में मुख्या अतिथि गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया होंगे । समारोह की अध्यक्षता सांसद श्री ओम बिरला करेंगे । विशिष्ट अतिथि विधायक श्री भवानी सिंह राजावत, श्री प्रह्लाद गुंजल, श्री संदीप शर्मा, श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, श्री हीरालाल नागर , श्री विद्याशंकर नंदवाना, नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री रामकुमार मेहता एवं हेमंत विजयवर्गीय होंगे । शाम ६ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमे राजस्थानी कलाकार गुलाबो तथा स्वरुप खान प्रस्तुतियां देंगे ।
123वां राष्ट्रीय दशहरा मेला के उद्घाटन समारोह में आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।
Coverage in Rajasthan Patrika:
Coverage in Dainik Navjyoti:
Coverage in Dainik Bhaskar: