राजसी वैभव के साथ निकलेगी राम बारात

6 अक्टूबर को गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल परिसर से श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान तक निकलने वाली राम बारात का नजारा इस बार खास आकर्षक रहेगा। राम बारात में 50 सैनिकों की टुकड़ी राजसी वेशभूषा में हाथों में भाले लेकर चलती नजर आएगी। उनके आगे 20 सेवक हाथ में सूर्य ध्वज लिए चलेंगे। 20 महिला-पुरुषों का समूह घूमर नृत्य करता राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखरता चलेगा। 20 कलाकार कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति देगा। साथ ही बिंदोरी कला मंडल झालावाड़ के 15 कलाकारों का ग्रुप हाड़ौती अंचल की विभिन्न प्रस्तुतियां देगा। सबसे आगे 15 कलाकार महाराष्ट्रीयन नगाड़े बजाते हुए चलेंगे। गोदावरी धाम की वानर सेना भी भक्तिमय आराधना करती चलेगी। राम बारात के साथ आरएसी व सेना का एक-एक बैंड भी साथ होगा।

rajasthan-patrika-kota-6-oct
News Coverage in Rajasthan Patrika
navajyoti-6-oct
News Coverage in Dainik Navjyoti