कोटा के दशहरा मेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज

मेरठ से कवि हरिओम पंवार व कोटा के जगदीश सोलंकी, अतुल कनक सहित 13 कवि छोड़ेंगे व्यंग्य बाण के साथ हास्य की फुलझड़िया।

कोटा के दशहरे मेले में इस दफा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर से ख्यातमान 13 कवि आएंगे। कवियों के इन बड़े नामों में मेरठ के हरिओम पंवार, कोटा के जगदीष सोलंकी व अतुल कनक भी शामिल हैं। नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 123 वें राष्ट्रीय दशहरे मेले में शनिवार रात 8 बजे से विजयश्री रंगमंच पर कवि सम्मेलन शुरू होगा। मंच से कविगण अपने हास्य व्यंग्य बाणो से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे तो कोई वीर रस से देषभक्ति का जज्बा पैदा करेगा। श्रृंगार रस, ओझ रस की रचनाएं भी सुनने को मिलेगी।

मेला अधिकारी व निगम आयुक्त राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि सम्मेलन में मेरठ से हरिओम पंवार, कोटा के जगदीष सोलंकी व अतुल कनक, इंदौर से सत्यनारायण सत्तन के अलावा विनित चौहान, अरूण जैमिनी, कंुवर बैचेन, अन्नू सपन, पूनम वर्मा, गोविंद राठी, विश्णु सक्सेना, लता हया व प्रदीप चोब आएंगे। संचालन विनित चौहान करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल होंगे। अध्यक्षता पीपल्दा विधायक विद्याषंकर नंदवाना करेंगे। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रामकुमार मेहता, भाजपा षहर जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष भाजपा महेष विजयवर्गीय, पूर्व उप महापौर योगेंद्र खींची, भाजपा के वरिश्ठ नेता हनुमान षर्मा, इटावा नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेद्र आर्य विशिष्ट अतिथि होंगे।

– मीडिया पॉइंट





bhaskar-22-10-copy-2
News Coverage : Dainik Bhaskar




navajyoti-22-10-copy-2
News Coverage : Dainik Navjyoti




patrika-22-10-1-copy-2
News Coverage : Rajasthan Patrika