माता के दरबार में चुनरी व श्रीफल भेंट कर मांगी खुशहाली

रियासतकालीन आशापुरा माताजी मंदिर में दुर्गा पूजन में उमड़ी आस्था |

नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 123 वें राष्ट्रीय मेला दशहरा के तहत रविवार को किषोरपुरा स्थित रियासतकालीन आषापुरा माताजी मन्दिर में  दुर्गा पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नगर निगम की ओर से मातारानी के दरबार में विधिवत चुनरी व श्रीफल चढ़ाया गया।

img-20161010-wa0020

मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि अतिथी भाजपा के वरिश्ठ नेता नन्दलाल षर्मा व भाजयुमोर्चा के प्रदेष महामंत्ऱी विकास षर्मा ने विधिवत पूजन किया। पंडित योगेष औदिच्य व अनिल पारासर के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ दुर्गास्तुति पाठ हुआ। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर महापौर महेष विजय, मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेन्द्र सिंह चारण, मेला प्रभारी व अधीक्षण अभियंता प्रेमषंकर षर्मा, सहायक लेखाधिकारी व मेला समिति सह सचिव दिनेश जैन, आशापुरा माता राजपूत सेवा समिति अध्यक्ष छोटा सिंह, केसर सिंह हाड़ा, गजेन्द्र सिंह हाड़ा, पार्षद  मेला समिति सदस्य कृश्ण मुरारी सामरिया, भगवान स्वरुप गोतम,मोनू कुमारी, आशापुरा माता नवरात्र महोत्सव समिति के जतीनपाल सिंह, संजय औदिच्य, राजेष मित्तल, एडवोकेट खुषाल गुप्ता, युवराज सिंह, भूपेंद्र सिंह, नरेद्र शर्मा आदि मौजूद थे |


ashapura-mataji-rashtradoot
News Coverage in Rashtradoot