राजस्व व मेला समिति पदाधिकारियो की झूला संचालको के साथ हुई बैठक में लिया फैसला।
नगर निगम कोटा की और से आयोजित मेला दशहरा में इस बार घूमने आने वालो को रियायती दर पर झूले चकरी व अन्य मनोरंजन का लुत्फ़ मिल सकेगा। निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते के सानिध्य में झूला संचालको और मेला आयोजन समिति की बैठक में झूलो और सर्कस की टिकिट दर कम करने का निर्णय लिया गया है। झूलो में 20 से 22 प्रतिशत और सर्कस में 30 से 35 प्रतिशत तक टिकिट दर कम की गई है। बैठक में उपयुक्त व मेला अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण, उपयुक्त राजेश डागा, मेला प्रभारी प्रेमशंकर शर्मा, राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली, सहायक लेखाधिकारी व मेला समिति के सह सचिव दिनेश जैन, राजस्व अधिकारी द्वितीय कीर्ति कुमावत व झूला संचालक मौजूद थे।
आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि झूलो के बाहर दरो का बोर्ड लगेंगे। एक बार में पांच चक्कर लगाने होंगे। अगर कोई तय दर से ज्यादा राशि लेता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नकाते ने बताया कि इस निर्णय से मेले आने वालो की जेब पर कम भार पड़ेगा। मेले में अधिक से अधिक जन सहभागिता बढे इसके हर संभव प्रयास जारी है।