लंबे बाल प्रतियोगिता में ऊषा शैलजा प्रथम
महिलाओं के लिए आयोजित करवाई गई लंबे बाल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इनमें खेडली फाटक निवासी 6 वर्षीय सुहावी बग्गा भी प्रतिभागी बनी। करीब आधे घंटे तक चली इस प्रतियोगिता ने मौजूद दर्शकों को हैरत में डाल दिया।
कार्यक्रम संयोजक मोनू कुमारी मीनाक्षी खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में झुंझनू निवासी ऊषा डोनिया कुन्हाड़ी निवासी शैलजा शर्मा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं।
लेखराज गुर्जर बने हत्था माला के विजेता
रविवार शाम विजयश्री रंगमंच पर हत्था माला उठाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के तहत 80 किलो 92 किलो के दो हत्थों को उठाना था। इसके लिए कुल चार प्रतिभागी मैदान में आए। लेखराज गुर्जर बड़गांव ने 80 किलो के हत्थे को एक हाथ से उठाकर 45.4 सैकंड तक खड़े रहे और प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर बहादुर बंजारा रहे। बंजारा ने 36.8 सैकंड तक हत्थे को उठाकर रखा। 92 किलो के हत्थे को कोई नहीं उठा सका। प्रतिभागी रमेश गुर्जर देवकिशन का भी सराहनीय प्रयास रहा। निर्णायक मंडल में मेला समिति के सदस्य पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, महेश गौतम लल्ली विकास तंवर शामिल रहे।