राजस्थानी लोक रंगों से शुरू हुआ दशहरा मेला बृज के उल्लास के साथ हुआ समाप्त

जेहन में सुनहरी यादें छोड़ अलविदा हुआ कोटा मेला दशहरा – अब एक साल फिर रहेगा इंतजार
विजयश्री रंगमंच पर उतरी राधा-कृश्ण की लीलाएं
कृष्णमय माहौल के बीच आतिशी अंदाज में हुआ दशहरा मेले का समापन, हजारों लोग बने साक्षी

रियासतकाल से अब तक 123 साल का सफर पूरा कर चुका कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला गुरूवार को सम्मान समारोह व रंगीन आतिशबाजी के खुशी के पलों व सुनहरी यादों के साथ अलविदा हो गया। अब एक साल फिर से दशहरा मेले का इंतजार रहेगा। मां चर्मण्यवती के तट पर किशोरपुरा के दशहरा मैदान में भक्ति व उल्लासमय माहौल में ढलती सांझ के साथ ही हर कदम मेले दशहरा की तरफ बढे। विजयश्री रंगमंच पर भारतीय कला संस्थान के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दे माहौल कृष्णमय कर दिया। पुरस्कार वितरण समारोह के बाद हुई आतिशबाजी के नजारे लोग अपलक निहारते रहे। बड़ी तादाद में जन समूह हाड़ौती के इस लोक उत्सव में शरीक हुए। सम्मानित अतिथि अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने विधिवत मेला समापन की घोषणा की। इससे पहले मंच से अपने उद्बोधन में पाटीदार ने कहा कि मेला लोक संस्कृति का संगम है। ये आपसी मेल मिलाप का बेहतर जरिया है। मेले की विरासत को जिंदा रखना हम सब का काम है। उन्होंने कहा कि हाड़ौती के इस लोक उत्सव को और भी बढावा मिले इसके हर संभव प्रयास होंगे। स्वागत भाषण देते हुए महापौर महेश विजय ने कहा कि मेले को और अधिक उंचाई मिले इसके हर संभव प्रयास जारी है। मेला की सफलता के लिए जनभागीदार जरूरी है। अतिथि ओम बिरला ने कहा कि मेला का स्वरूप और भी व्यापक हो इसके लिए प्रयास जारी है। मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण ने आभार जताया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा
समापन समारोह के दौरान भक्तिमय माहौल में श्रीकृष्ण उवाच प्रस्तुति, विष्व विख्यात बृज लोकगीत नृत्य, श्रीकृष्ण महारास, चरकुला नृत्य, मयूर रास जैसी अनूठी प्रस्तुतियां भी हुई। मनमोहक प्रस्तुतियों ने मौजूद हजारों दर्षकों के जेहन में अनूठी यादे छोड़ी। विधिवत शुरूआत शंखनाद एवं श्रीरामचरित्रमानस कृत चौपाई से हुई। भारतीय कला संस्थान भरतपुर डीग के कलाकारों ने मनमोहक बम रसिया की जोरदार प्रस्तुति दी। दीपक नृत्य व मयूर नृत्य ने तो माहौल की फिजा ही बदल दी। हर कोई राधा-कृष्ण के रंग में रच बस गया।

समारोह के अतिथि कोटा बूंदी लोकसभा के सांसद ओम बिरला, जन अभाव अभियोग के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, राजस्थान पत्रिका के जोनल हेड हरीष मलिक, महापौर महेष विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण, उपायुक्त राजेश डागा, सहायक लेखाधिकारी दिनेश कुमार जैन ने पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान मेला आयोजन समिति सदस्य पार्शद महेष गौतम लल्ली, पार्शद कृश्ण मुरारी सामरिया, मोनू कुमारी, मीनाक्षी खंडेलवाल, नरेंद्र सिंह हाड़ा, प्रकाष सैनी, भगवान स्वरूप गौतम, विकास तंवर, रमेष चतुर्वेदी, पार्शद विवेक राजवंषी, महेष गौतम सोनू, गोपाल राम मंडा, दौलतराम मेघवाल, धू्रव राठौड़, रेखा जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिश्ठजन, पत्रकार, साहित्यकार व दूर दराज से आए नागरिक मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा समारोह में दुकानदारों, प्रदर्षनियों, व्यवस्थाओं में सहयोग करने वालों को स्मृति चिन्ह व प्रषस्ती पत्र भेंट कर नवाजा गया।

कोटा का दषहरा मेला नहीं, अपितु जन उत्सव हैः नकाते
कोटा। समारोह में निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि कोटा का दषहरा मेला सभी के सहयोग व मेहनत से आज इस भव्यता पर पहंुचा हैं। कोटा के इस दषहरा मेले में जितना जन समूह दिखता है उसे देख लगता है यह मेला नहीं जन उत्सव है। उन्होंने कहा कि निगम प्रषासन ने मेले आने वालों को कई रंगों में इस मेले का स्वरूप दिखाने का भरसक प्रयास किया। प्रदर्षनी स्थल पर मेले की विरासत के अलावा आरएपीपी का विद्युत उत्पादन, यूआईटी के विकासकार्य को कृषि विभाग सहित कई प्रदर्शिनियों से कई अहम जानकारियां जानने को मिली। वहीं झूला बाजार में नए झूले भी आए। इस दफा यू मार्केट, किसान रंगमंच पर भी बेहद अच्छी परफोरमेंस रहीं। कुष्ती दंगल, बॉडी बिल्डर्स सरीखे प्रोग्राम भी यहां मंच पर देखने को मिले। कोटा के अलावा बाहर से आने वाले दुकानदारों व अन्य लोगों का भी मेले के प्रति सकारात्मक सहयोग रहा है इसी का परिणाम है कि मेला आज इस भव्यता के साथ विदेषों में भी अपनी छाप छोड़ रहा हैं।

आतिशी नजारों के दौर में थम गई नजरे
कोटा नगर निगम द्वारा आयोजित दषहरा मेला 2016 के समापन समारोह के मौके पर भव्य आतिषबाजी की गई। इस दौरान आकाष रंगीन आतिषबाजी के साथ रौशन हो गया। मंच से सामने से व आसपास क्षेत्र की छतों से हजारों की तादाद में मौजूद लोगों ने इन खूबसूरत आतिषी नजारों को अपनी आंखों से अपलक निहारा। एक के बाद कई रंगीन आतिशबाजी के दौर ने माहौल मंे खुशियां घोल दी। लोगों ने आतिशी नजारों को कैमरों व मोबाइल में केद किया। परिवार के साथ लोग बड़ी संख्या में इस समारोह में शरीक हुए।

– मीडिया पॉइंट





patrika-28-10-1
News Coverage : Rajasthan Patrika

 





navajyoti-28-10
News Coverage : Dainik Navjyoti




bhaskar-28-10
News Coverage : Dainik Bhaskar