कोटा दशहरा मेला भारत में सबसे लंबे समय तक मनाया जाने वाला दशहरा मेला है। 27 दिनों तक चलने वाले कोटा दशहरा मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ कई प्रतियोगिताएं जैसे साफा एवं मूछ प्रतियोगिता, अखिल भारतीय चम्बल केसरी कुश्ती दंगल, मेहंदी, रंगोली, मण्डना प्रतियोगिता, मिस्टर एंड मिसेज हाड़ौती प्रतियोगिता, हत्था माला प्रतियोगिता, लंबे बाल प्रतियोगिता, बेस्ट ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता, सबसे लंबी एवं छोटी महिला एवं सबसे लंबा एवं छोटा पुरुष प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित की जाती हैं । प्रतियोगिताओं के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए चित्रों पर क्लिक करें ।