विजयश्री रंगमंच पर मंगलवार शाम कोटा नगर निगम की ओर से 123 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले के उपलक्ष में आयोजित सबसे लंबा पुरुष प्रतियोगिता में इस दफा भी बूंदी के दुर्गाषंकर पांचाल ने सातवीं दफा बाजी मारी। लंबा पुरूश प्रतियोगिता में कुल 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में षामिल निगम के अधिषासी अभियंता सुभाश अग्रवाल, पार्शद नरेंद्र सिंह हाड़ा ने प्रतिभागियों की लंबाई नापने के बाद निर्णय सुनाया। प्रथम विजेता रहे पांचल की लंबाई 205 सेमी है। दूसरे स्थान पर कोटा के कुन्हाड़ी निवासी लक्षराज सिंह चंद्रावत रहे, इनकी लंबाई 195 सेमी है। तीसरे स्थान पर केषवपुरा के यश वर्मा रहे इनकी लंबाई 194 सेमी है। प्रतियोगिता में अजमेर के अली षेरवानी, हुसैन, हसन, अकबर खान, निलिख पारेता व रामकल्याण ने भाग लिया। सबसे छोटे पुरूश प्रतियोगिता के लिए कोई भी प्रतिभागी नहीं आया।
सबसे लंबी महिला का खिताब अक्षिता जैन के नाम रहा
विजयश्री रंगमंच पर इस दौरान सबसे लंबी व सबसे छोटी महिला प्रतियोगिता में भी खासा उत्साह नजर आया। लंबी महिला प्रतियोगिता में कुल 7 प्रतिभागियों व छोटी महिला में सिर्फ एक ही प्रतिभागी नांता निवासी सुनीता सुमन ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में मेला समिति सदस्य पार्षद मीनाक्षी खंडेलवाल, पार्षद मोनू कुमारी, अमरजीत कौर, रेखा, अंतिमा षामिल रहे। सबसे लंबी महिला का खिताब दादाबाड़ी निवासी अक्षिता जैन ने जीता। अक्षिता की लंबाई 183 सेमी है। दूसरे नंबर पर कुन्हाड़ी की नेहा अरोड़ा रही, इनकी लंबाई 180 सेमी है। तीसरे स्थान पर रही सना खान की लंबाई 174.50 सेमी है। सबसे छोटी महिला का खिताब जीतने वाली सुनीता सुमन की लंबाई 111 सेमी है। विजेताओं को समापन समारोह पर सम्मानित किया जाएगा।
– मीडिया पॉइंट