कोटा के दशहरा मेले में विजयश्री रंगमंच पर रात 8 बजे शुरू होगी पार्श्व गायिका अनुराधा पोडवाल की भजन संध्या आज, देर रात तक बहेगी भजनों की रसधार
नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित मेला दशहरा में गुरूवार को विजयश्री रंगमंच पर भजन संध्या का आयोजन होगा। मेला प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सामरिया ने बताया कि रात 8 बजे शुरू होेने वाले इस कार्यक्रम में भजन गायिका अनुराधा पोरवाल भजनों की सरिता बहाएंगी। मेला प्रभारी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन राज्यमंत्री बाबूलाल वर्मा होंगे। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड कोटा के अध्यक्ष राजेश बिरला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश केएल गुप्ता, यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, एलेन कॅरियर के निदेशक गोविंद माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि होंगे। विजयश्री रंगमंच पर मुख्य भजन संध्या कार्यक्रम से पहले शाम 7.30 बजे स्थानीय भजन गायकों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
दांतों से आज खींचेंगे टेक्टर व जीप
नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित मेला दशहरा में गुरूवार शाम 6 बजे विजयश्री रंगमच के पास अनूठा कार्यक्रम देखने को मिलेगा। मेला समिति के सदस्य पार्षद महेश गौतम लल्ली ने बताया कि रंगमंच व सर्कस के बीच मुख्य सड़क पर बूंदी जिले के केशोरायपाटन निवासी 50 वर्षीय सुरेश कुमार सैन अपने दांतों से टेक्टर व जीप को खींचने का हैरत अंगेज करतब दिखाएंगे। पेशे से कारपेंटर सुरेश अब तक बूंदी, बारां के मेलों व अन्य लोक उत्सव में इस तरह की प्रस्तुतिया दे चुके है |