देश विदेश में प्रस्तुतियां दे चुकी पंडित जसराज की शिष्या मुंबई की अंकिता जोशी के शास्त्रीय गायन ने रसिक श्रोताओं को संगीत की दुनियां में डूबो दिया।
मौका था सोमवार देर शाम नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला 2016 के उपलक्ष में श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी के ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम सुर तरंग की प्रस्तुति का। अंकिता जोशी के साथ सह कलाकार अभिषेक काथे, रामकृष्णा करम बेलकर ने भी दमदार संगत की। शुरूआत ताल चौताल से करते हुए पंचदेवों की आराधना की। इसके बाद लंकविजय परण, झूलना परण, हनुमत विजय परण, गुरू स्वामी पागलदास वंदना के साथ अतिद्रुतलय में चक्रदार एवं विभिन्न तिहाइयों से ओतप्रोत रैला आदि प्रस्तुत कर सुधिश्रोताओं को रसविभोर कर दिया। यूरोप, अमरिका, ब्राजील, अर्जेंटिना आदि देशों में प्रस्तुत दे चुकी भरत नाट्यम की प्रसिद्ध नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन की दमदार प्रस्तुति भी दमदार रहीं। साथ में इनकी शिष्या व पुत्री दक्षिणा वैद्यनाथन की भरतनाट्यम नृत्य भी हुई। घुंघरू की खनक व तबले की थाप के साथ थिरकते कदमों का तालमेल देखत बन रहा था। सह कलाकार के वेंकटेश्वरन, एस वासुदेवन, राममूर्ति श्रीगणेश व रजत प्रसन्ना ने दमदार संगत की।
इसके बाद युवा बिस्मिल्लह खान सम्मान से सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ कई देशों में प्रस्तुतियां दे चुके प्रख्यात सारंगी वादक साबिर खान की दिलशाद खान के साथ सारंगी की जुगलबंदी हुई। इनके साथ सह कलाकार शाहनवाज खान ने संगत की। ओडिटोरियमें हुई शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों ने रसिक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मेला अधिकारी व निगम उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त रघुवीर सिंह मीणा, अध्यक्षता कर रहे जिला कलक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर, adm सुनीता डागा, एसपी सवाई सिंह गोदारा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। सुरों की इस महफिल में महापौर महेश विजय, उप महपौर सुनीता व्यास, यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, सचिव मोहनलाल यादव, निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण, राजेश डागा, सहायक लेखाधिकारी दिनेश जैन, उप महापौर के निजी सहायक मुकेश बोहरा आदि मौजूद थे। रात तक चले इस सुरो की इस संगीतमय महफिल से शांत ऑडिटोरियम सुरों के लय से गूंजता रहा। काफी संख्या में रसिक श्रोताजन मौजूद थे।
– मीडिया पॉइंट, कमल यदुवंशी
तबले की थाप के साथ परवान चढ़ा शास्त्रीय संगीत का रंग, भरत नाट्यम में थिरके कदम
प्रख्यात नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन ने अपनी शिष्या एवं पुत्री दक्षिणा वैद्यनाथन के साथ जब मंच पर भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी तो घुंघरू की खनक तबले की थाप के साथ थिरकते कदमों के अदभुत तालमेल को दर्शक अपलक निहारते रहे।
ऑडिटोरियम के एकदम शांत माहौल में केवल संगीत ही सुनाई दे रहा था और कदम थमने के बाद तालियों की गड़गड़ाहट। दशहरे मेले के दौरान सोमवार को श्रीनाथपुरम ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन हुआ। शास्त्रीय संगीत की प्रकृति के अनुरूप मेले के शोर शराबे से अलग बंद ऑडिटोरियम ने कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखा।दर्शकों को भी आनंद आया और कलाकारों को भी। शुरुआत अंकिता जोशी के साथ सह कलाकार अभिषेक काथे, रामकृष्णा करम बेलकर ने ताल चौताल से करते हुए पंचदेवों की आराधना की। इसके बाद लंक विजय परण, झूलना परण, हनुमत विजय परण, गुरु स्वामी पागलदास वंदना के साथ अति द्रुतलय में चक्र दार एवं विभिन्न तिहाइयों से ओतप्रोत रेला आदि प्रस्तुति ने श्रोताओं को बांधे रखा। यूरोप, अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटिना आदि देशों में प्रस्तुत दे चुकी भरत नाट्यम की प्रसिद्ध नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन की प्रस्तुति भी दमदार रहीं। साथ में उनकी शिष्या एवं पुत्री दक्षिणा वैद्यनाथन की भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति भी हुई। घुंघरू की खनक तबले की थाप के साथ थिरकते कदमों का तालमेल गजब का था। सह कलाकार के वेंकटेश्वरन, एस वासुदेवन, राममूर्ति श्रीगणेश रजत प्रसन्ना ने दमदार संगत की।
इसके बाद युवा बिस्मिल्लाह खान सम्मान से सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ कई देशों में प्रस्तुतियां दे चुके प्रख्यात सारंगी वादक साबिर खान की दिलशाद खान के साथ सारंगी की जुगलबंदी हुई। इनके साथ सह कलाकार शाहनवाज खान ने संगत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त रघुवीर सिंह मीणा थे। अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर, एसपी सवाई सिंह गोदारा ने की। सुरों की इस महफिल में महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, यूआईटी सचिव, निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण, राजेश डागा, सहायक लेखाधिकारी दिनेश जैन आदि मौजूद थे।