दशहरामेले में आयोजित 12वीं अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल की शनिवार को शुरूआत हुई। पहले दिन सुबह हाड़ौती…
कोटा| दशहरामेले में आयोजित 12वीं अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल की शनिवार को शुरूआत हुई। पहले दिन सुबह हाड़ौती स्तर शाम के सत्र में इंटरनेशनल स्तर की कुश्ती शुरू हुई। हाड़ौती स्तर पर कोटा, बूंदी, बारां झालावाड़ के करीब 270 पहलवानों ने दमखम दिखाया। इनमें महिला वर्ग की 94 पहलवानों का फाइनल पूरा हुआ। बालक वर्ग की कुश्ती का फाइनल मुकाबला शनिवार सुबह 9:30 बजे से होगा। हाड़ौती कुश्ती में महिला वर्ग में कोटा के पहलवानों का दबदबा रहा। बालक वर्ग में रायथल कैथून के बीच कड़ा मुकाबला दिखा।
इंटरनेशनल कुश्ती दंगल के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता थे। हाड़ौती स्तर के कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि एएसपी अनंत कुमार थे। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष आईके दत्ता, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर, सचिव हरीश शर्मा, कन्हैयालाल मालव रायथल, नाथूलाल पहलवान, भानू प्रताप आदि मौजूद रहे।
महिलाचंबल भीम में राजस्थान का दबदबा :अखिल भारतीय महिला चंबल भीम 55 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में हुई कुश्ती में राजस्थान की महिला खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इसमें प्रतिभा हरियाणा ने यूपी की ललिता को हरा कर अगले राउंड में जगह बनाई। इसी वर्ग में पायल राजस्थान ने मुस्कान मंसूरी गुजरात को, स्वीटी राजस्थान ने नंदनी सुमन राजस्थान को, पूजा रेलवे ने मनीषा राजस्थान को, पुष्पा विश्वकर्मा मध्यप्रदेश ने पूजा हिमाचल प्रदेश को, प्रीति चंडीगढ़ ने अंकिता गुजरात को, शीतल राजस्थान ने रानी राणा मध्यप्रदेश को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। इसी तरह अखिल भारतीय चंबल केसरी 74 किलो भार वर्ग प्लस के प्रथम राउंड में पंकज कटारे गुजरा ने शुभम दिल्ली को हराया। अरविंद दिल्ली ने मोहित दिल्ली को, कपिल धमका यूपी ने अंकित दिल्ली को, अब्बास अली राजस्थान ने माहिर परमार गुजरात को,अमित हरियाणा ने धीरज चौधरी, बावर विजय यूपी ने मुनि राजस्थान को, रिंकू दिल्ली ने अजीत महाराष्ट्र, आबिद एमपी ने अभिषेक राजस्थान को, रामपाल भोलू दिल्ली ने मंगेश यूपी को, यतेंद्र यूपी ने अजय दिल्ली, सुमित यूपी ने पप्पी हरियाणा को, भूमित दिल्ली ने मनीष हरियाणा को, अशोक कुमार राजस्थान ने बंसल राजस्थान को हराकर अगल राउंड के लिए जगह बनाई।
इनइंटरनेशनल पहलवानों ने की शिरकत, आज भिड़ेंगे
भारतकेसरी रह चुकी निक्की रेलवे, रितु मलिक, किरण विश्नोई हरियाणा, मनु तोमर राजस्थान के अलावा हरियाणा से मीनाक्षी, निशा, अन्नु, सोनिया, राजस्थान से शीतल तोमर, पूजा रेलवे, अन्नू हिमाचल ने शिरकत की। पुरुष वर्ग में भारत केसरी रह चुके रामपाल भोलू, कपिल धामा, रवि हिमाचल, इंटरनेशनल पहलवान सुमित दिल्ली, नवीन दिल्ली, विशाल दिल्ली, शुभम महाराष्ट्र, हरियाणा के प्रवीण, संदीप, विकास, शीतल, रोहित रवि ने दंगल में शिरकत की है। रविवार सुबह 9.30 बजे से कुश्ती दंगल शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। पुरुष वर्ग में 150 महिला वर्ग में 51 पहलवान भाग लेंगे।
News : https://www.bhaskar.com/news/RAJ-KOT-OMC-MAT-latest-kota-news-060505-223021-NOR.html
0 comments on “हाड़ौती कुश्ती में कोटा की महिला पहलवानों का दबदबा” Add yours →