रंगारंग कार्यक्रमों से होगा कोटा दशहरे मेले का आगाज़ |

123वां राष्ट्रीय दशहरा मेला का उद्घाटन समारोह 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर होगा । कार्यक्रम में मुख्या अतिथि गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया होंगे । समारोह की अध्यक्षता सांसद श्री ओम बिरला करेंगे । विशिष्ट अतिथि विधायक श्री भवानी सिंह राजावत, श्री प्रह्लाद गुंजल, श्री संदीप शर्मा, श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, श्री हीरालाल नागर , श्री विद्याशंकर नंदवाना, नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री रामकुमार मेहता एवं हेमंत विजयवर्गीय होंगे । उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए कलाकार स्वरूप खान एवं गुलाबों अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

दशहरा मेले में रामलीला, राम बारात, रावण दहन, अखिल भारतीय एवं स्थानिय कवि सम्मेलन, पर्यटन विभाग का सांस्कृतिक कार्यक्रम, पष्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का कार्यक्रम, कव्वाली, भजन संध्या, सिंधी एवं पंजाबी कार्यक्रम तथा सीने संध्या प्रमुख कार्यक्रमों के रूप में आयोजित किये जायेंगे।
आयोजनों की श्रृंखला में प्रथम दिन एक अक्टूबर को रात्री ९ः०० बजे श्रीराम रंगमंच पर रामलीला का षुभारम किया जायेगा। रामबारात का आयोजन ६ अक्टूबर होगा तथा ८ अक्टूबर को रात्री में आषापुरा माताजी मंदिर में भजन संध्या आयोजित की जायेगी। इसी कडी ९ अक्टूबर प्रातः ९ः०० बजे आषापुरा माताजी मंदिर में दुर्गा पूजन होगा। रामकथा का समापन पार्वती पुरम एवं कुन्हाडी में सायं ५ः०० बजे ११ अक्टूबर को किया जायेगा। विजयदषमी के दिन ११ अक्टूबर को सायं ५ः०० बजे गढ पैलस से श्री लक्ष्मीनारायण जी की सवारी का आयोजन किया जायेगा तथा मुहर्त के अनुसार दषहरा मेला प्रांगण पर रावण दहन आर्कशक आतिषबाजी के साथ किया जायेगा। भरत मिलाप षोभा यात्रा का आयोजन १२ अक्टूबर को सायं ५ः०० बजे कैथूनीपोल से प्रारंभ होगा तथा मेला प्रांगण पर सायं ७ः३० बजे भरत मिलाप व ८ः३० बजे श्रीराम रंगमंच पर श्रीराम राज्याभिशेक का कार्यक्रम आयोजन किया जायेगे।
दषहरा मेले के कार्यक्रमों के तहत १३ अक्टूबर को रात्री ८ः०० बजे विजयश्रीरंगमंच पर स्थानिय कवि सम्मेलन एवं मुषायरा, १४ अक्टूबर को रात्री ८ः०० बजे प्रदर्षनी उद्घाटन एवं ८ः३० बजे सिंधी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अखिल राजस्थानी कवि सम्मेलन का आयोजन रात्री ८ः०० बजे १५ अक्टूबर को होगा तथा १६ अक्टूबर को पर्यटन विभाग का कार्यक्रम, १७ अक्टूबर को स्थानिय बाल प्रतिभा कार्यक्रम, १८ अक्टूबर पष्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का कार्यक्रम, १९ अक्टूबर को कव्वाली कार्यक्रम, २० अक्टूबर को भजन संध्या, २१ अक्टूबर को गजल संध्या, २२ अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, २३ अक्टूबर को भोजपुरी कार्यक्रम, २४ अक्टूबर को अखिल भारतीय मुषायरा, २५ अक्टूबर को पंजाबी कार्यक्रम तथा २६ अक्टूबर सीने कलाकर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। मले का समापन समारोह २७ अक्टूबर को रात्री ७ः०० बजे आकर्शक आतिषबाजी के साथ किया जायेगा।

ये भी होंगे आकर्षण का केन्द्र
कार्यक्रम आयोजन की श्रृंखला में १४ अक्टूबर को अखिल भारतीय चम्बल, कुष्ती दंगल, मूंछ एवं साफा प्रतियोगिता, १५ एवं १६ अक्टूबर को अखिल भारतीय चम्बल, कुश्ती दंगल, १७ अक्टूबर को यू.आई.टी. ओडीटोरियम में षास्त्री संगीत कार्यक्रम, १९ अक्टूबर को नगर निगम कार्यलय में मेहंदी, रंगोली, मांडना प्रतियोगिता, २१ अक्टूबर को विजयश्रीरंगमंच पर मिस्टर एण्ड मिसेज हाडौती प्रतियोगिता, २३ अक्टूबर विजयश्रीरंगमंच पर हत्था माला एवं लम्बे बाल प्रतियोगिता, २४ अक्टूबर को बेस्ट ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता, २५ अक्टूबर सबसे व लम्बी व छोटी महिला/पुरूश प्रतियोगिता तथा २६ अक्टूबर को परिधान  उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों की जनता व किसानों के लिए किसान रंगमंच पर १३ से २६ अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।

तैयारी तेजी पर
दशहरा  मेला आयोजन जिला प्रषासन से सहयोग से नगर निगम तेजी से तैयारी कर रहा है। दशहरा  मैदान को दुरूस्त किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने भी बैठक कर यादगार मेला आयोजन करने को कहा है। नगर विकास न्यास सहित अन्य संस्थाऐं भी आयोजन में भागीदारी निभा रही हैं। निगम द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से पेयजल, बिजली, आवष्यक सेवाओं, यातायात सुविधा, चिकित्सा सुविधा आदि उपलब्ध कराई जायेंगी। नगर निगम के महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनिता व्यास, अध्यक्ष मेला आयोजन समिति राममोहन मित्रा, आयुक्त शिवप्रसाद मदन नकाते, उपायुक्त राजेन्द्र सिंह चारण, राजेश डागा, अशोक त्यागी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा समस्त पार्षदगण मेले के आयोजन को एतिहासिक बनाने में जुटे हैं ।

Source: PressNote

kota-mela-1-day-to-go-navjyoti-news
Coverage in Dainik Navjyoti:
kota-mela-1-day-to-go-rashtradoot-news
Coverage in Rashtradoot: