——————–
कोटा दशहरे मेले की वेबसाइट हुई लांच
कोटा, 06 सितंबर 2016 । आज UIT ऑडिटोरियम श्रीनाथपुरम में कोटा दशहरा मेला 2016 की वेबसाइट का लॉन्च शहर महापौर श्री महेश विजय द्वारा किया गया । कार्यक्रम में उपमहापौर, जिला कलेक्टर, कमिश्नर, वार्ड पार्षद सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । निगम आयुक्त श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने कोटा मेला के facebook पेज तथा मेला अध्यक्ष श्री राम मोहन मित्रा ने twitter पर पोस्ट डाल कर कोटा मेला 2016 की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटीज का आगाज किया ।महापौर ने इस मौके पर निशुल्क वेबसाइट बनाने वाले आईआईटियंस का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि यह कोटा शहर की डिजिटल इंडिया पहल एवं राष्ट्रीय दशहरा मेला कोटा के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर को आगे बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इसके माध्यम से हम देश विदेश के पर्यटकों को कोटा दशहरा मेला के बारे में जागरुक करने में एवं कोटा बुलाने में सफल होंगे । उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिन कोटा की जनता का जो उत्साह और ऊर्जा स्वच्छ एवं स्मार्ट कोटा के लिए देखने मिली है वह काबिले तारीफ है।
निगम आयुक्त श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने इसे स्मार्ट सिटी के लिए अहम कदम बताते हुए website के संचालन हेतु निगम द्वारा भरपूर सहयोग देने की बात कही। नकाते ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से मेले के इतिहास के बारे में बताने के साथ-साथ मेले के पुराने पिक्चर्स और बाकी मटेरियल को भी प्रकाशित किया जाएगा ।
मेला अध्यक्ष श्री राम मोहन मित्रा ने बताया कि लॉन्च से पहले ही वेबसाइट पर इंटरनेशनल विज़िटर्स आने प्रारंभ हो गए हैं जो कि एक बहुत अच्छी शुरुआत है । इससे कोटा में पर्यटन और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी । साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वेबसाइट पर प्रतिदिन अपडेट के साथ-साथ आगामी वर्ष में किए जाने वाले आमूलचूल परिवर्तन के बारे में भी जानकारियां उपलब्ध होंगी ।
जिला कलेक्टर श्री रवि सुरपुर ने बताया कि 120 साल से भी पुराने कोटा दशहरे को डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रजेंस मिलने से इसकी पहचान हाड़ौती से बाहर भी होगी और उन्होंने समस्त हाड़ौती वासियों से अपील की कि वे वेबसाइट का समस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जोर शोर से प्रचार प्रसार करें ताकि कोटा की सांस्कृतिक धरोहर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानें । उन्होंने इसे ट्व वे कम्युनिकेशन माध्यम की तरह यूज़ करने का सुझाव दिया जिससे कि आम नागरिक अपने सुझाव एवं सहयोग देकर कोटा दशहरा मेला मेला को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में अपनी सहभागिता भी निभाएं ।
मेेला वेबसाइट टीम के लीडर श्री निमित जैन ने बताया कि जब कोटा की कोचिंग लगभग 20 साल में, कचोरी लगभग 30 साल में इंटरनेशनल प्रजेंस बना सकती है तो फिर १२० साल पुराना मेला क्यों नहीं । उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर प्रतिदिन अपडेट्स उपलब्ध करवाए जाने के साथ इसका विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा । उनकी टीम का विज़न है कि आगामी वर्षों में कोटा मेला भी कुंभ मेले की तरह एक ब्रांड बने जिसके आने का इंतजार हर वर्ष लोग करें । उन्होंने साथ ही कोटा के लोगों से इस वेबसाइट को और उपयोगी बनाने के सुझाव मांगे जिन्हें आप वेबसाइट http://kotadussehramela.com/ पर भेज सकते हैं ।
मेला सचिव श्री राजेंद्र सिंह चारण ने बताया की इस वेबसाइट से दशहरा मेला कोटा को को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी । अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही 24 घंटे देश अथवा विदेश में कहीं भी कोटा दशहरा मेला से संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाकर सभी जानकारी अधिकृत रूप से प्राप्त कर सकेंगे । मेले में देशी एवं विदेशी पर्यटक आने से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और शहर के लोगों के लिए रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध होंगे । हमारी आधुनिक एवं युवा पीढ़ी को इस वेबसाइट के माध्यम से मेले में आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा धार्मिक व परंपरागत आयोजनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।
कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा और कोटा उत्तर विधायक श्री प्रह्लाद गुंजल ने भी वेबसाइट के माध्यम से देशी विदेशी पर्यटकों को कोटा के दशहरे मेले में आने का आमंत्रण दिया है ।