राजस्थानी फॉक म्यूजिक एंड डांस कार्यक्रम में चली नॉन स्टॉप राजस्थानी, हिंदी व रिमिक्स गीतों की बयार, मस्ती से सराबोर हुए दर्शक
कमल सिंह यदुवंशी/ मीडिया पॉइंट
कोटा, 5 अक्टूबर। रंगीन रौशनी की झिममिलाहट और डीजे साउण्ड की धमाल के बीच बहती राजस्थानी गीतों की बयार ने माहौल मस्तीभरा कर दिया। हर कोई राजस्थानी लोक संस्कृति की हुई एक से एक प्रस्तुतियां में खो गया। दर्शक दीर्घा में दर्शक खूद को थिरकने से नहीं रोक सके।
मौका था गुरूवार रात नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित मेला दशहरा 2017 के तहत विजयश्री रंगमंच पर यस बैंक द्वारा प्रायोजित राजस्थानी फॉक म्यूजिक एंड डांस कार्यक्रम का। मंच से राजस्थानी परिधान में नृत्यांगनाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। गायक दिलबर हुसैन ने मांड की बेहतर प्रस्तुति दे हुए एक बार आओ जी जवाई जी पावणा…ओ जी केसरिया बालम पधारो म्हारे देश…म्हारी रे मंगेतर….आपा मेळो देखण चाला…पल्लो लटके गौरी थ्हारे पल्लो लटके…काळयो कूद पड्यो मेळा में…सरीखे प्रस्तुतियां दे राजस्थानी लोकसंस्कृति से रूबरू करवाया। नृत्य के साथ ढोलक, हारमोनियम, ऑक्टोपेड व अन्य साज पर साथी कलाकारों ने बेहतर संगत दी। इंडिया गो टेलेंट से पहचान बनाने वाले कलाकार इमरान ने अपनी मिठास भरी आवाज का जादू बिखेरा। मंच से हिंदी व रिमिक्स गायिकी का जादू भी श्रोताओं को खूब भाया। इससे पहले चकरी नृत्य व घूमर नृत्य की भी प्रस्तुति हुई।
मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि मुख्य अतिथि पीपल्दा विधायक विद्याशंकर नंदवाना, अध्यक्षता कर रहे अभिभाषक विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन परिषद कोटा के अध्यक्ष एडवोकेट नवीन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यभान सिंह दद्दू, भाजपा जिला मंत्री मुकेश विजय व भाजपा नेता चैनसिंह राठौड ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर यश बैंक के राजस्थान प्रभारी अभिनव गुप्ता सहित सभी अतिथियों का स्वागत हुआ। महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनिता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल, उपायुक्त राजेश डागा, मेला अधिकारी नरेश मालव, अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा, मेला समिति सदस्य महेश गौतम लल्ली, भगवान स्वरूप गौतम, रमेश चतुर्वेदी, नरेंद्र हाड़ा, प्रकाश सैनी, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी आदि मौजूद थे।
कमल सिंह यदुवंशी/ मीडिया पॉंइंट, कोटा
0 comments on “आपा मेळो देखण चाला” Add yours →