दिनांक 5 अक्टूबर 17
– नदीपार क्षेत्र में सकतपुरा कालीटेक हनुमान मंदिर में रासलीला में उमड़ी आस्था
कमल सिंह यदुवंशी/मीडिया पॉइंट
कोटा, 5 अक्टूबर। नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित मेला दशहरा 2017 के तहत शरद पूर्णिमा पर गुरूवार रात नदीपार क्षेत्र के सकतपुरा में इस बार श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन किया गया। भारतीय कला संस्थान डीग भरतपुर के कलाकारों ने ब्रजरस पर आधारित कई मनमोहक प्रस्तुतियां दे मौजूद श्रद्धालुओ को भक्ति के भवसागर में डुबो दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण उत्तर विधायक पहलाद गुंजल, महापौर महेश विजय, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, मेला अधिकारी नरेश मालव, अतिरिक्त मेलाधिकारी प्रेम शंकर शर्मा, पार्षद विकास तंवर ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर की।
मंच से कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुतियों में बृज चारो धामो से निराला क्यों है और क्या है ब्रज की महत्ता, क्यों भगवान को ब्रिज प्यारा था सहित कई जानकारियां ब्रजधाम वंदना के दौरान व्यक्त की। बृज बांसुरी रास, मयूर रास, डांडिया रास व फूलों की होली प्रमुख आकर्षण रहे। मंच से चारों धामों से निराला ब्रज धाम के दर्शन कर लो जी ….बरसाने की मोर कुटी पर मोर बन आयो.. बंसी बाजेगी राधा नाचेगी… फाग खेलन बरसाने आए हैं नटवर नंद किशोर….सरीखे भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां हुई। कार्यक्रम संयोजक व मेला समिति सदस्य विकास तंवर ने बताया कि मुख्य अतिथि कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल, महापौर महेश विजय, मेला अधिकारी नरेश मालव, अतिरिक्त मेलाधिकारी प्रेम शंकर शर्मा, मेला समिति सदस्य नरेंद्र हाडा भगवान स्वरूप गौतम मीनाक्षी खंडेलवाल प्रकाश सैनी मोनू कुमारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद अमृत खीर प्रसाद का वितरण किया गया।
मीडिया पॉइंट कोटा
0 comments on “फाग खेलन बरसाने आये है नटवर नंदकिशोर” Add yours →