दातों से खिंची दमकल…

दातों से रस्सी पकड़ी और 20 फीट तक खींचता गया दमकल
दशहरा मेला 2016 में हुआ अनूठा आयोजन, देखने वाले हो गए गए हतप्रभ
नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित मेला दशहरा में गुरूवार शाम विजयश्री रंगमच के पास अनूठा कार्यक्रम देखने को मिला। बूंदी जिले के केशोरायपाटन निवासी 50 वर्षीय पेशे से कारपेंटर सुरेश कुमार सैनी ने दमकल वाहन के आगे रस्सी बांधी और रस्सी को दांतों से पकड़ कर करीब 20 फीट तक दमकल वाहन को खींचता ही चला गया। इस हैरत अंगेज करतब को देखने वाले हतप्रभ रह गए। मौजूद लोगों ने भारत माता की जय.. बजरंग बली की जय के जयघोष से जबरदस्त उत्साहवर्धन किया। करीब दस मिनट के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
मेला सह सचिव दिनेश जैन ने बताया कि मंच सें प्रतिभागी सुरेश सैनी को महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, नगर निगम आयुक्त राजेश डागा, मेला आयोजन समिति सदस्य महेश गोतम, लल्ली भगवान स्वरूप गौतम, नरेंद्र सिंह हाड़ा, प्रकाश सैनी, मोनू कुमारी, मीनाक्षी खंडेलवाल, रमेश चौहान आदि ने सम्मानित किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सुरेश सैनी का उत्साह वर्धन किया। सैनी ने बताया कि वो इस तरह के आयोजन बूंदी व बारां के लोक उत्सव में कई बार कर चुके है। उन्होंने बताया कि यह उनके निरंतर अभ्यास का नतीजा है कि वो दांतों से रस्सी पकड़कर बस, दमकल, जीप आदि खींच लेते है। नाक से साईकिल उठाना भी उनकी कला का एक हिस्सा है। मंच से दुकानदारों ने भी नकद राशि देकर सैनी का उत्साहवर्धन किया।

– मीडिया पॉइंट/ कमल यदुवंशी





navajyoti-21-10-copy-2
News Coverage : Dainik Navjyoti




दांतों से 20 फीट तक खींची दमकल
दशहरामेले में गुरुवार शाम हैरतअंगेज कारनामे भी देखने को मिले। केशवरायपाटन निवासी 50 वर्षीय कारपेंटर सुरेश कुमार सैनी ने दांतों से दमकल को 20 फीट तक खींचा। करीब दस मिनट के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मंच पर सैनी को महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, नगर निगम आयुक्त राजेश डागा ने सम्मानित किया। इस तरह के आयोजन बूंदी बारां के लोक उत्सव में वे कई बार कर चुके है। उन्होंने बताया कि यह उनके निरंतर अभ्यास का नतीजा है कि वो दांतों से रस्सी पकड़कर बस, दमकल, जीप आदि खींच लेते है। नाक से साइकिल उठाना भी उनकी कला का एक हिस्सा है।

bhaskar-21-10-copy
News Coverage : Dainik Bhaskar