– चंबल पैंथर्स, चंबल टाइगर के लिए खूब चले पंच
– अखिल भारतीय ओपन चंबल बूसी टाइटल कब के लिए भिड़े प्रतिभागी सेमीफाइनल व फाइनल का रोचक मुकाबला आज
– श्री राम रंगमंच पर होगा समापन समारोह
कमल सिंह यदुवंशी/ मीडिया पॉइंट
कोटा, 5 अक्टूबर। नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 124 वे राष्ट्रीय मेला दशहरा के तहत मेला प्रांगण स्थित श्री राम रंगमंच परिसर में गुरुवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय ओपन चंबल वुशू टाइटल कप प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहले दिन चंबल पैंथर चंबल टाइगर चंबल महाबली चंबल अग्नि सहित अन्य टाइटल के प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अगले राउंड में जगह पक्की करने के लिए खिलाड़ियों ने जबरदस्त पंच व दांव पेंच चलाएं। पहले दिन कोटा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि उद्घाटन सत्र समारोह के मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला ने विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। महापोर महेश विजय, मेला आयोजन समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, मेला समिति सदस्य भगवान स्वरूप गौतम, महेश गौतम लल्ली, प्रकाश सैनी, विकास तवर, रमेश चतुर्वेदी, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी , मेला अधिकारी नरेश मालव, अतिरिक्त मेलाधिकारी प्रेमशंकर शर्मा आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के संयोजक व मेला समिति सदस्य नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया की पहली बार हुए इस आयोजन में विभिन्न जिलों से प्रतिभागी आए हैं। पहले दिन सुबह से शाम तक दो सत्रों में खिलाड़ियों के बीच लीग मैच हुआ। जिसमें खिलाड़ियों का उत्साह देखते बना। जीत का सेहरा बांधने के लिए दावपेच पंच और फाइट जमकर हुई।
52 किलो भारत वर्ग में चंबल पैंथर टाइटल के लिए दीपक श्रीगंगानगर व पृथ्वीपाल सिंह कोटा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, इसमें दीपक विजय रहे। इसी टाइटल के लिए भिड़े सूरजभान सिंह ने प्रखर कोटा को हराया। श्यामलाल झुंझुनू ने राजेंद्र सिंह हनुमानगढ़ को, घनश्याम बीकानेर ने चंद्रशेखर भरतपुर को, प्रेम सिंह अलवर ने युगांतर सीकर को, प्रमोद कुमार जयपुर ने हर्षित पारेता कोटा को व हेमंत संगत ने रवि सोनी उदयपुर को हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई।
60 किलो भार वर्ग में चंबल टाइगर के लिए अविनाश जोधपुर ने नरेंद्र दोसा को, हीरालाल कोटा ने जगदीश बीकानेर को,
महाजीत जयपुर ने प्रीतम सिंह कोटा, गजराज कोटा ने विक्रमसिंह उदयपुर को, धीरज कोटा ने मुकेश सिंह हनुमानगढ़ को, संजय श्रीगंगानगर ने कुलवंत भरतपुर को, विशाल सीकर ने अभिषेक चौधरी झुंझुनू को ओर शिव सिंह अलवर ने भावेश मीणा कोटा को हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई।
70 किलो भार वर्ग में चंबल फाइटर्स के लिए रघुराज सिंह दोसा ने राजू सिंह अलवर को, प्रीतम यादव कोटा ने शुभम चौधरी कोटा, सुविज्ञ श्रीगंगानगर ने कपिल सोलंकी भरतपुर को, फतेह सैफउल्ल खान कोटा ने कल्याण सिंह उदयपुर को व जितेंद्र सिंह राठोर जोधपुर ने रिंकू झुंझुनू को हराया।
80 किलो बाहर वर्ग चंबल राइनो के लिए भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला इसमें गौरव चौधरी कोटा ने महिपाल सीकर को, योगेश बीकानेर नेें धर्मेंद्र डूडी जोधपुर को, हरवीर सिंह दोसा ने पवन गुर्जर झुंझुनू को और अजय श्रीगंगानगर ने करणवीर ठाडा कोटा को हराकर सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की करी।
90 किलो भार वर्ग में चंबल महाबली टाइटल के लिए रोचक मुकाबला रहा। इसमें सिमरनजीत कोटा ने सुमित चौधरी बीकानेर को, सुरेश शर्मा जयपुर ने रवि अलवर को और रामेश्वर भरतपुर ने राजवेंद्र सिंह कोटा को हराया।
52 किलो भार वर्ग में चंबल अग्नि के लिए महिला खिलाड़ियों का भी जबरदस्त उत्साह देखते बना। इसमें मेघा जोशी दोसा ने संदीपा धौलपुर को, मनीषा जोशी उदयपुर ने रमनदीप हनुमानगढ़ को, शशीकला अलवर ने मीना सोनी श्रीगंगानगर को और पूजा चौधरी भरतपुर ने मोनिका गहलोत जयपुर को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
चंबल ज्वाला 56 किलो भार वर्ग में भी खांसी कसमकस व मशक्कत खिलाड़ियों को करनी पड़ी। इसमें रोशनी गुप्ता जयपुर ने खुशी झुंझुनू को, प्रकृति कोटा ने स्वीटी अलवर को, रितु कोटा ने मोनिका बीकानेर को और निकिता बंसल श्रीगंगानगर ने डिंपल जोधपुर को हराकर अगले राउंड के लिए जगह पक्की की है। इन सभी के सेमीफाइनल और फाइनल शुक्रवार को होंगे प्रतियोगिता सुबह से शाम तक चलेगी। वुशू प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर विकास न्यास रामकुमार मेहता होंगे व अध्यक्षता समाजसेवी राकेश जैन करेंगे।
भारतेंदु हरिश्चंद्र समिति के निदेशक सुनील जायसवाल, नागरिक सहकारी बैंक कोटा के निदेशक महावीर सवालका विशिष्ट अतिथि होंगे।
सांसद बिरला ने की कमेंट्री, लगे ठहाके
0 comments on “वुशु प्रतियोगिता में कोटा का रहा दबदबा, सेमीफाइनल व फाइनल आज” Add yours →